सचिन, परिवहन विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य पर जहानाबाद जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर आंख जांच शिविर आयोजित कर लगभग 600 वाहन चालकों का नेत्र जांच किया गया, जिसमें चिकित्सीय परामर्श के उपरांत लगभग 200 लोगों को चश्मा पहनने का सलाह दिया गया, जिसमें 100 पात्र लाभुकों को चश्मा प्राप्त हुआ है।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सांकेतिक रूप से 20 लाभुकों को चश्मा वितरण किया गया, जिसमें संजीत कुमार, शत्रुघ्न कुमार, नागेन्द्र कुमार, हेमंत कुमार, शशी भूषण कुमार, विकल साव, सुरेन्द्र यादव, भगवान दास, राजीव रंजन उपाध्याय, एम.डी. महबूब आलम, सुरेश चौधरी, अभिमन्यु कुमार सिंह, दिपक कुमार सिंह, राजीव कुमार, धीरेन्द्र कुमार एवं सुरेश यादव वाहन चालक शामिल हैं। उक्त लाभुकों में ज्यादातर ऑटो चालक एवं बस चालक शामिल हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा चश्मा वितरण के उपरांत वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही अपील किया गया कि सावधानी के साथ वाहन चलायें, ताकि आप अपने साथ साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखें तथा वाहन में बैठे यात्रियों का भी जीवन अनमोल है, इसका भी ध्यान रखने की नसीहत दी।