डॉक्टर नहीं बना रहे बायोमेट्रिक अटेंडेंस|जहानाबाद जिले में,
लापरवाही . अस्पताल के डॉक्टरों के साथ और भी कर्मचारी भी ने तो अब तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया
शकूराबाद रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी में लापरवाही व मनमानी कार्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार ने कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस का प्रावधान किया है।
आदेश को प्रभावी बनाने को ले बायोमेट्रिक अटेंडेंस को ही वेतन विमुक्ति का आधार बनाया गया है। लेकिन आम सरकारी कार्यालयों के साथ जिले के डाक्टर भी इस महत्वपूर्ण आदेश पर अमल करने में आनाकानी कर रहे हैं। दरअसल सरकार के आदेश के बावजूद जिले के शकुराबाद रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर बायोमेट्रिक अटेंडेस बनाने से बच रहे हैं। पदस्थापित चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी चिकित्सकों एवं कर्मियों के द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाया जा रहा है।
मगध प्रमंडल के विभाग के रिजनल डिप्टी डायरेक्टर ने इस संबंध में सिविल सर्जन से ऐसे डाक्टरों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। वैसे प्रावधानों के अनुसार जिसकी बायोमेट्रिक हाजिरी प्रतिदिन बनी होगी, उनका वेतन भुगतान किया जाएगा। जिनका बायोमेट्रिक हाजिरी कम बनी होगी, नियमानुसार उनके वेतन भुगतान में उसी हिसाब से कटौती की जाएगी।
सरकार के इस आदेश के बाद भी रामसर प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी नहीं बनाई जा रही है। मनमानी का आलम यह है बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए अपना पंजीकरण भी नहीं कराया है।
हद तो तब हो रही है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बाद भी डाक्टर बायोमेट्रिक अटेंडेंस से हाजिरी बनाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।