मरीजों के स्थान पर किराया पर लोग रहकर कर रहे हैं मौज मस्ती।
जहानाबाद , बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
रतनी – जहानाबाद जिले में एक यैसा भी स्वास्थ्य केंद्र है, जहां मरीजो के स्थान पर किराया लगा दिया गया है। जी हां चौंकिए नहीं यह स्थिति शकूराबाद में बना चार म॑जिला रामश्रय प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल है कि यहां पर लोग किराया पर रहकर आराम से मौज मस्ती में रह रहे हैं।
वैसे तो सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी भवन निर्माण करा दिया गया है। परंतु यहां तो कुछ और देखने को मिला। जहां तीन तला पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं के लिए रुम बनाया गया था, परंतु वहां मरीजों को सुविधा न मिलकर,वह रुम में किचन, सोने के लिए बेडरूम किराया पर मौज मस्ती हेतु आव॑टीत कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार किसी पूर्व स्वास्थ्य कर्मी के दब॑गता का बोलबाला या मनमर्जी से तीन तला की सारी रुम किराया पर लगाने की बात कही गई है।
इस बात की जानकारी जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि मै क्या करूं,वरीय पदाधिकारी के सुचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।जब वरीय पदाधिकारी कुछ नहीं कर सके, तो मैं क्या कर सकता हूं।