जहानाबाद से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
शकुराबाद। रघुनाथ गंज सूर्य मंदिर में मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना , नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल पटना एवं रश्मी फाउंडेशन जहानाबाद के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रश्मी फाउंडेशन के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह आयोजन जिला सृजन दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या किया गया है।
इस आयोजन का शुभारंभ जहानाबाद जिला परिषद की अध्यक्ष रानी कुमारी, भाजपा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, सेसम्बा पंचायत की मुखिया रश्मी देवी, मंदिर प्रबंधक समिति की सदस्य कुमारी नीभा गुप्ता , रतनी फरीदपुर के पूर्व प्रमुख प्रेमचंद कुमार एवं संस्था के सचिव अमरेन्द्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।सूर्य मंदिर में आए अतिथियों का स्वागत रश्मी फाउंडेशन के सचिव अमरेन्द्र कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रशाद ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में मेदांता पटना से आए डॉक्टर समर कुमार एवं नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल के डॉक्टर राहुल कुमार रंजन को इस नेक कार्य हेतु सम्मानित किया गया।रश्मी फाउंडेशन के सचिव ने बताया कि कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य का नियमित देखभाल जरूरी हो गया है। संस्था आगे भी इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में चलाता रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रसाद ने बताया कि इस तरह का यहां पहला आयोजन था और ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम में मंटु कुमार, बबलु कुमार, उदय प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, शिवदयाल साव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।