जहानाबाद से दीपक शर्मा
निशुल्क कोचिंग स॑स्थान से मिलेगा बच्चों का लाभ –प्रि॑स
रतनी – शिक्षा के क्षेत्र में अलग से पहचान बनाने एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को शिक्षित करने का एक जोरदार प्रयास किया गया है।
इसी कड़ी में आज रविवार को शकूराबाद में देवे॑द्र प्रमिला फाउंडेशन की ओर से निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। निशुल्क कोचिंग स॑स्थान का उद्घाटन जदयू प्रदेश सचिव निर॑जन केशव प्रि॑स द्वारा किया गया।
वही जदयू नेता प्रि॑स ने उपस्थित लोगों को अपने सम्बोधन में लोगों से अपील किया कि आप सभी अपने अपने बच्चों को भविष्य उज्जवल करने को लेकर शिक्षा से लाभ प्राप्त करे। उन्होंने फाउंडेशन के स॑स्थापक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को निशुल्क कोचिंग स॑स्थान का शुभारंभ स्वागत योग्य है। वही उन्होंने कहा कि निशुल्क कोचिंग से ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भविष्य उज्जवल करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
वही फाउंडेशन के सदस्य श॑कर दयाल ने बताया कि हमारे स॑सथान द्वारा निशुल्क कोचिंग में शिक्षा के अलावा कम्प्यूटर शिक्षा की भी ब्यवस्था किया गया है । उन्होंने बताया कि शकूराबाद में वर्ग एक से बारह तक के बच्चों को निशुल्क, कोचिंग के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिल सकेगा।वही कोचिंग शुभारंभ में शिक्षक सुधीर कुमार,दीपक कुमार ने भी अपना बिचार रखा। वही इंटर कॉलेज शकूराबाद के प्रधान सहायक बि॑दु शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता रबी कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Great