शकूराबाद में अवैध नर्सिग होम की नहीं हुई जांच, सिर्फ हुआ खानापूर्ति

रतनी प्रखंड क्षेत्र के शकुराबाद कुर्था रोड नेहालपुर रोड में बिना पंजीकरण के अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों का संचालन खूब हो रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद इन केंद्रों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। विभाग महज दिखावा के लिए अवैध केंद्रों को जाँच करता है ,विभाग के इस कार्यशैली से इन अवैध केंद्र के संचालन कम नहीं हो पा रहा है।मालूम हो कि सोमवार को

शकुराबाद बाजार ,रतनी एवं नेहालपुर में डीआरडीए कनिष्क कुमार के नेतृत्व में विभिन्न अल्ट्रासाउंड ,एवं निजी नर्सिंग होम का जांच किया गया ,हालांकि जांच के नाम पर केवल सर्टिफिकेट जांच किया जा रहा था ना कि संचालित पैथोलॉजी लैब की जांच किया जा रहा था ।कई

अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी में डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए । रतनी प्रखंड क्षेत्र में बिना पंजीकरण के अस्पतालों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है एक ही डॉक्टर के नाम पर कई जगह क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है हालांकि जांच में शामिल बीडीओ संजय कुमार पांडेय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम

पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड व अस्पताल की जांच की गई है उन्होंने बताया कि दो अल्ट्रासाउंड वैध पाया गया है जिसके द्वारा सर्टिफिकेट दिखाया दिखाया गया वही दो नर्सिंग होम अवैध पाया गया जहां पर मरीज भी भर्ती था वहां से मरीज को तुरंत अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है तथा उन दोनों नर्सिंग होम पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है बीडीओ ने बताया कि जांच की भनक पाते ही कई पैथोलॉजी व नर्सिंग होम संचालक द्वारा बंद कर फरार हो गए जिसके कारण उनकी जांच नहीं की गई है उन्होंने बताया कि ऐसे नर्सिंग होम की सूची बना ली गई है उनकी भी शीघ्र जांच कर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button