रतनी प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार शकूराबाद में लोग जाम की समस्या से परेशान हैं प्रशासन की अनदेखी के कारण शकूराबाद मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारियों ने दुकान लगाकर यातायात व्यवस्था को बदहाल कर दिया है, जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । शकूराबाद बस स्टैंड से लेकर नेहालपुर मोड तक फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया गया है।
इसके चलते सड़क पर आवागमन में बाधा के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।
दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा जमा कर सड़क को संकरा बना दिया है। सड़क किनारे ठेला एवं गुमटी लगाकर सड़क की चौड़ाई को फुटपाथी दुकानदारों ने सीमित कर दिया है । वहीं टेम्पो चालकों की मनमानी और जहां तहां टेम्पो खड़ा कर दिया जाता है,जिसके कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है।आम लोगों एवं व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते बाजार में अतिक्रमण एवं जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
लोगों ने प्रशासन से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा कर जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था बेहतर करने की मांग की है।