जहानाबाद – चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि भगवान को भी चुराने में वाज नहीं आ रहा है।
इसी कड़ी में बीते रविवार की रात्रि में शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानी बिगहा से मूर्ति चोर ने काली पत्थर से करीब सौ वर्ष पुरानी मूर्ति को अज्ञात चोरों ने चुरा कर ले भागा।
ग्रामीण सुभाष चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मैं सुबह करीब पांच बजे प्रतिदिन की भांति पूजा करने म॑दिर आया तो देखा कि म॑दिर का दरवाजा खुला हुआ है,
दरवाजा खुला देख अचंभित हो गया, ज्योंहि म॑दिर में प्रवेश किया तो मां पार्वती एवं कार्तिकेय जी की मूर्ति गायब है,और गणेश जी की मूर्ति ख॑डित किया हुआ है। हालांकि उन्होंने बताया कि म॑दिर का पुजारी भी भगवान की सुबह-शाम पूजा अर्चना एवं शाम में आरती म॑गल कर घर चले जाते हैं। बीते शाम भी म॑दिर के पुजारी पूजा अर्चना एवं आरती कर दरवाजा में ताला लगाकर चले गए थे।
वही उन्होंने बताया बीते करीब सौ वर्ष पूर्व हमलोग के परिजनों द्वारा भगवान की मूर्ति की स्थापना किया था। तथा पुजारी जी द्वारा तब से पूजा अर्चना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मूर्ति काफी पुरानी तथा बेशकीमती पत्थर की थी।इस सम्बंध में शकूराबाद थाना को भी लिखित सुचना दे दी गई है।वही ग्राम रोसतमचक में भी श॑कर भगवान के मंदिर से गणेश जी एवं कार्तिकेय जी का मूर्ति की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लेने की बात ग्रामीणों ने बताया।