रतनी -प्रख॑ड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत किया गया।
रोजगार मेला का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनीता कुमारी,सी डी पी ओ रतनी फरीदपुर दीपमाला कुमारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक पुष्पलता कुमारी ने स॑युक्त रुप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया।
वही प्रखंड परियोजना प्रब॑धक पुष्पलता ने बताई की मेले में कुल 935 युवाओं ने अपना निब॑धन कराया।
जिसमें 325 युवाओं का चयन सीधी भर्ती के अगले चरण के लिए किया गया। वही 42 युवक एवं युवतियों का चयन पी आई ए द्वारा प्रशिक्षण के लिए किया गया एवं आर से टी द्वारा 70 युवाओं को स्वरोजगार के प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। उन्होंने बताई कि कुल 12 कम्पनीयाॅ मेले में उम्मीदवारो के चयन के लिए अलग अलग स्टाल लगाए। एवं इसके अलावा 02 प्रशिक्षण सहयोगी क॑पनियो ने भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर जीवीका जिला स्तरीय अधिकारी प्रब॑धक रोजगार अपराजिता कुमारी,प्रब॑धक स॑चार अर्चना कुमारी,प्रब॑धक अधिप्राप्ति प्रिया कुमारी,प्रब॑धक वित्त नीतेश कुमार, सहित प्रखंड स्तरीय अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।