रतनी:–परसबिगहा थाना क्षेत्र के बेलदारी बिगहा गांव के समीप जहानाबाद से आ रहे रतनी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के काफिले पर गोलीबारी मामले के आरोपियों के खुलेआम घूमने पर रतनी प्रखंड प्रमुख अशरफी खातून ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केस के अनुसंधानकर्ता पर पैसा लेकर आरोपियों को खुली छूट देने का आरोप लगाया है। उन्होंने उल्लेख किया है कि
परसबिगहा कांड के आरोपी चंदन कुमार एवं नागेंद्र कुमार खुलेआम रतनी प्रखंड कार्यालय के नाजीर कक्ष में बेखौफ कार्य कराते दिख रहे हैं। जबकि परसबिगहा थाना में उनके विरुद्ध कांड संख्या 36 /2024 दर्ज है। प्रखंड प्रमुख ने प्रशासन से इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। मालूम हो कि रतनी प्रखंड के पूर्व प्रमुख सोनी कुमारी के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत विभाजन कराया गया जाना था जिसमें पंचायत समिति सदस्य जहानाबाद से विभिन्न गाड़ियों पर रतनी प्रखंड मुख्यालय आ रहे थे तो पंचायत समिति सदस्यों के काफिले पर गोलीबारी की गई थी। जिसमें प्रखंड प्रमुख के पति बबन मल्लिक के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।