रतनी -प्र॑खड क्षेत्र के ग्राम उतरा पटी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब मां के साथ जियूतिया पर्व को लेकर स्नान करने गए एक बच्चे को पानी में डूबने से मौत हो गई। वही परिजनों में चित्कार मच गया, तथा गांव में मातम छा गया।
बताया जाता है कि आज म॑गलवार को सुबह करीब नौ साढ़े नौ बजे शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उतरा पटी में महिलाएं जियूतिया पर्व को लेकर आहर में स्नान करने गई। वही मां के साथ साथ बच्चे भी स्नान करने गए हुए थे। महिलाएं स्नान कर रही थी और बच्चे भी स्नान करने आहर में जा कुदा। स्नान करने के क्रम में ही एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा, डूबते हुए बच्चे पर किसी की निगाह नहीं जा सकी, फलस्वरूप बच्चा जब गहरे पानी में डूब गया तो बच्चों ने शोर मचाया।तब सारी महिलाएं बच्चे की डूबने पर खोजबीन करने लगे,और भीड़ इकट्ठा हो गई।किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला और पी एच सी रतनी लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही स्थानीय मुखिया पति नरेश सिंह यादव ने बताया कि उतारा पटी निवासी राकेश यादव का 9 वर्षीय पुत्र सुधा॑सु कुमार अपनी मां के साथ स्नान करने गांव के पूरब आहर में गया था,जो स्नान करने के क्रम में गड्ढे पानी में चले जाने के फलस्वरूप डूब गया, जिसे पी एच सी रतनी लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
वही घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही जहां खुशी मनाया जा रहा था,मातम में बदल गया। तथा परिजनों में चित्कार मच गया,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।