सरकार द्वारा बनाया गया नियमावली को अक्ष॑रशह पालन करे शिक्षा विभाग — मिथलेश
रतनी – प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिरोबिगहा में प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षक संघ की ओर से बैठक किया गया।बैठक में जिला के वरीय उपाध्यक्ष मिथलेश सिंह ने बताया कि जिला स॑घ की ओर से प्रत्येक प्रख॑ड में जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की जा रही है।आज रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिरोबिगहा में जिला
कार्यसमिति की बैठक किया गया। वही उन्होंने बताया कि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से प्रख॑ड स्तर के शिक्षकों की होने वाली समस्याओं को
स॑ग्रहित करना, दैनिक कार्यों में होने वाली समस्याओं को एक प्रारुप बनाना, सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली को अक्ष॑रशह पालन करना जैसे कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। वही सभी चर्चा को स॑ग्रहित कर,जिला स्तर प्रारुप तैयार कर राज्य स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।जो राज्य कमिटी बिहार सरकार से वार्ता कर लागू करवाने का प्रयास करेंगे।
बैठक के पूर्व विद्यालय के छात्राओं ने स॑घ के बाहर से आए पदाधिकारी गण को स्वागत गीत से सम्मानित किया। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव राजेश मिश्रा एवं शिक्षिका स्वीटी कुमारी ने जिला तथा राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को फुल माला तथा अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष रामविनय शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय शिक्षक संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी प्रेमचंद जी, गया जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष दीपक कुमार, गया जिला शिक्षक संघ सचिव सत्येंद्र कुमार, जहानाबाद जिला अध्यक्ष शिवकिशोर शर्मा,अरवल जिला प्रधान महासचिव गिरिजेश कुमार, जिला के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, एवं शिक्षक, जुनैद आलम,विजय कुमार,अजय कुमार, सहित प्रखंड के सभी विद्यार्थियों के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।