मखदुमपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला कुछ कागजात के साथ पैसा लेती दिख रही है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय का है और जो महिला पैसा ले रही है वह मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय की सुपरवाइजर सावित्री कुमारी है.
मखदुमपुर के सीडीपीओ कार्यालय की सुपरवाइजर सावित्री कुमारी पर आरोप है कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से पैसा की उगाही हर महीना करती है. जिसका एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही सीडीपीओ कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि नेक्स्ट भारत न्यूज़ वायरल वीडियो का पुष्टी नहीं करता है.