जहानाबाद –जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईक्किल में खलिहान में दिन में अचानक आग लगने से हजारों रुपए की धान सहित नेवारी का पु॑ज जलकर बर्बाद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को दिन में ही जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईक्किल निवासी नागे॑द्र शर्मा की खलिहान में आग लगने से धान सहित नेवारी का पु॑ज जलकर बर्बाद हो गया।
पिड़ित नागे॑द्र शर्मा ने बताया कि चुकी में गांव में नहीं था मखदुमपुर गए हुए थे कि घर से करीब दो बजे फोन आया कि खलिहान में आग लग गया है।आग लगने की खबर पाकर मैं पहले अपने खलिहान में ही गया।तो देखा कि खलिहान में रखा धान का बोझा सहित नेवारी रखा हुआ था सब बर्बाद हो चुका है। वही उन्होंने बताया कि आग लगने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया,पर॑तु तब-तब सब बर्बाद हो चुका था।
उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, किसने लगाई मैं नहीं जानता,पर॑तु खलिहान में पु॑ज के पास देखा कि प्लास्टिक का ग्लास फेका हुआ है, मुझे शक है कि किसी ने वहां शराब पिया होगा और सिगरेट पी कर पु॑ज में रख दिया होगा। उन्होंने यह भी बताया कि चुकी ईक्किल मुसहर टोली में शराब का कारोबार तेजी से बढ़ गया है,जरुर कोई शराब पीने वालों ने ही इस तरह की घटना का अ॑जाम दिया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में थाना को भी लिखित आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग करुंगा।