मंत्री अशोक चौधरी के बयान से जदयू में महासंग्राम भूमिहार समाज अशोक चौधरी का नौकर नहीं’, JDU के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने

जहानाबाद में मंत्री अशोक चौधरी ने जहानाबाद में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में जहानाबाद लोकसभा चुनाव में जेडीयू की हार ठीकरा भूमिहार समाज पर फोड़ दिया था, उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज ने पार्टी को वोट नहीं दिया, अब उन्हें विधानसभा चुनाव में मौका नहीं

मिलेगा. इसके बाद अब उनकी ही पार्टी के जहानाबाद से पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अशोक चौधरी पर तीखा पलटवार किया है. जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भूमिहार समाज अशोक चौधरी का नौकर नहीं है. भूमिहार समाज की पूरा आस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार में है.


गोपाल शर्मा ने अशोक चौधरी के बयान पर क्या कहा?

गोपाल शर्मा ने कहा कि अशोक चौधरी गलतबयानी कर रहे हैं. आखिरकार वो किस आधार पर ये कह रहे हैं कि भूमिहार समाज ने उनको वोट नहीं दिया क्या उन्होंने बूथ वाइज आंकड़ों का सर्वेक्षण किया है? चुनाव में अतिपिछड़ा, दलित, कुशवाहा और कोइरी समाज ने भी जेडीयू को वोट नहीं किया फिर क्यों वे विशेष जाति को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भूमिहार समाज ने वोट नहीं किया तो चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए नेता, ललन सिंह, विजय चौधरी, विजय कुमार सिन्हा ने दर-दर भटके उसका क्या हुआ?

गोपाल शर्मा ने आगे कहा कि आप (अशोक चौधरी) कहते हैं कि 185 नरसंहार को बिहार ने झोला है, लेकिन नक्सली हिंसा में भूमिहार समाज भी पीड़ित है. नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने बिहार के नक्सली हिंसा से बाहर निकाला लेकिन उन्होंने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की. जहानाबाद को भी जातीय उन्माद से नीतीश कुमार ने ही बाहर निकाला है. अशोक चौधरी जी से पूछना चाहूंगा कि आप लंबे समय से बिहार में मंत्री हैं, आप बिहार में फूट डालों और शासन करो की नीति पर काम कर रहे हैं.

कांग्रेस और लालू यादव की गोद में खेल रहे थे’

पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि “अशोक चौधरी आप तो राजो सिंह के नहीं हुए, कांग्रेस के नहीं हुए फिर नीतीश कुमार के आप कैसे हो जाएंगे. आप सिर्फ अवसरवादिता की राजनीति कर रहे हैं. 2018 में आप जेडीयू में आए. उससे पहले कांग्रेस और लालू यादव की गोद में खेल रहे थे. जिस जंगलराज की आप दुहाई दे रहे हैं, उस जंगलराज में आपकी भी सहभागिता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button