रतनी – प्रखंड क्षेत्र में बरसात के मौसम में आहर पईन तथा नदियों की जलस्तर काफी रहने के फलस्वरूप आए दिन पानी में डूबने से मौत की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है
इसी कड़ी में आज रतनी प्रखंड क्षेत्र के गोडिहा में भैंस को बचाने के क्रम में पईन की गड्ढे में पैर फिसल कर एक युवक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि परस बीघा थाना क्षेत्र के ग्राम गोडिहा शशि भूषण उम्र करीब 14 वर्ष घर से भैंस चराने गया था
भैंस को बचाने की क्रम में पानी में डूबने से मौत वही घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।।