जहानाबाद –जिले में जहां प्रेम में पागल,प्रेमी और प्रेमिका भाग कर रचाया शादी, फिर होने लगी आपस में तकरार, पति-पत्नी दोनों ने खा ली जहर,आनन फानन में परिजनों ने इलाज हेतु लाया सदर अस्पताल जहानाबाद, जहां चल रहा दोनों का इलाज।
कहा जाता है कि प्रेम में भाग कर शादी के बाद अक्सर सुनने को मिलता है कि दो चार माह बीतने पर पति पत्नी में खट-पट प्रारंभ हो जाता है, और फिर गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाता है।
इसी कड़ी में जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरथू निवासी सुनील कुमार के पुत्र बब्लू कुमार ने एक लड़की से आ॑खे चार होने पर, दोनों भागकर शादी कर ली। कुछ दिन के उपरांत सुनील ने पुत्र और बहू को स्वीकार करते हुए घर बुलाया। वही दोनों पति-पत्नी रहने लगे,पर॑तु दोनों के बीच आपसी तकरार के फलस्वरूप दोनों ने जहर खा लिया।
वही सुनील कुमार ने बताया कि मेरा पुत्र बब्लू कुमार दो माह पूर्व प्रेम प्रसंग में शादी किया था। जिसे दोनों को स्वीकार करते हुए घर बुलाया और दोनों पति-पत्नी रहने लगा।आज दोनों में किस बात के लिए तकरार हुआ, हमलोग नहीं बता सकते।इसी कड़ी में पहले मेरी बहू ने जहर खा लिया, जिसे तत्काल सदर अस्पताल लाया, वही उसके बाद बब्लू ने भी जहर खा आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे दोनों का इलाज जारी है।