प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी पर पैक्स अध्यक्ष से मिलीभगत से मतदान केन्द्र बनाए जाने की कही बात।
जहानाबाद -पैक्स चुनाव की समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है,पैक्स अध्यक्ष के चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी मैदान में उतरने की तैयारी पर, पूर्व से कब्जा जमाए पैक्स अध्यक्ष की बेचैनी भी बढ़ना प्रारंभ हो गया है। वर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा अपनी प्रतिद्वंद्वी उतरते देख,नए नए हथकंडे भी अपनाने में वाज नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं अपने मन माफिक मतदान केन्द्र जिला एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से मिलकर सुरक्षित स्थानों को चि॑हित कर मतदान केन्द्र भी सुनिश्चित कर अपनी मजबूती का तानाबाना बुन लिया है।
इसी कड़ी में जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष एवं पति सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर जिला एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के मिलीभगत से मतदान केन्द्र पंचायत मुख्यालय से अलग, अपने सुरक्षित स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए जाने पर एक महिला पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ने गम्भीर आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई है।
बढ़ौना पंचायत के ग्राम भेलावर निवासी नीतू देवी पति अविनाश शर्मा ने जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे से मिलकर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ब॑दना देवी एवं पति सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए गुहार लगाई है कि दीपक कुमार अपनी दब॑गता के बल पर अभी तक बढ़ौना पंचायत में किसी को भी पैक्स अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ने दिया है।यही नहीं उन्होंने आरोप लगाई है कि जिला एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की मिलीभगत से मतदान केन्द्र अपने गांव में ही स्वीकृति करा लिया है,ताकी कोई उसके खिलाफ मतदान न कर सके। वही उन्होंने बताई कि जबकि पंचायत मुख्यालय पर पैक्स गोदाम तथा सरकारी विद्यालय भी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। फिर भी जिला एवं प्रखंड सहकारिता ने बढ़ौना पंचायत मुख्यालय से हटकर भेलावर में अपने मां के नाम पर जमीन में बना पैक्स गोदाम को मतदान केन्द्र बना दिया गया है।जो कही से उचित प्रतित नहीं होता। उन्होंने राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पत्रा॑क 1488 दिनांक 4/9/24 के तहत स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि मानद॑ड के बिरुध मतदान केन्द्र को बदलने की प्रावधान है। यही नहीं उन्होंने दीपक कुमार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कही है कि, मेरे साथ कभी भी मारपीट तथा अनहोनी घटना का अ॑जाम दे सकता है, क्योंकि पूर्व पैक्स अध्यक्ष दीपक दब॑ग है,जिसपर न्यायालय में भी मामला लम्बित है।