: पटना जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है। पटना की सिविल कोर्ट ने बेल की शर्तें हटा दी हैं। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट ने प्रशांत किशोर के जेल पहुंचने के बाद जमानत की शर्तें हटा दी हैं। जिसके बाद निजी मुचलका दाखिल करने पर उन्हें छोड़ दिया गया। थोड़ी देर में (शाम 8 बजे) पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इससे पहले बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को जेल भेज दिया गया था। पटना सिविल कोर्ट से सशर्त जमानत लेने से इनकार करने के बाद उन्हें जेल भेज गया था। इस बीच प्रशांत किशोर ने कहा कि जेल से भी उनका अनशन जारी रहेगा। इससे पहले आज सुबह तड़के पटना पुलिस ने गांधी मैदान से पीके को गिरफ्तार किया था। फतुहा अस्पताल में उनका मेडिकल हुआ। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
हालांकि अदालत ने उन्हें 25000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। लेकिन पीके सशर्त जमानत लेने को तैयार नहीं हैं। दरअसल कोर्ट ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करने का आदेश दिया है। प्रशांत किशोर का मानना है कि अगर कोर्ट की शर्त मानेंगे , तो फिर भविष्य में धरना-प्रदर्शन नहीं दे पाएंगे। जो समाज के हित में नहीं होगा। इसलिए वो सशर्त जमानत को तैयार नहीं है।
हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा था कि वो जेल भी अनशन जारी रखेंगे। वहीं दूसरी तरफ जन सुराज के समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। दूसरी ओर, बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर महागठबंधन ने आज बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है। आरजेडी समेत अन्य सहयोगी दलों की छात्र इकाइयों के नेता सभी जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं। जन सुराज की ओर से आज हाई कोर्ट में बीपीएससी मामले में याचिका भी दायर की जा सकती है।
बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें धांधली के आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में धरना शुरू किया। इसके बाद दो बार प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ और इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया। पीके से लेकर तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत सभी विपक्षी नेता अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आए। प्रशांत किशोर पर इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हैं। वहीं पप्पू यादव समेत कांग्रेस-लेफ्ट के विधायकों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।