पटना: देर रात पटना पुलिस ने जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर को जबरन उठा लिया है. पटना के गांधी मैदान से उनको हिरासत में लिया गया है. इस दौरान उनके साथ पुलिस पदाधिकारी ने बल प्रयोग भी किया और शुरुआती दौर में अज्ञात स्थान पर ले जाने की बात कही गई. प्रशांत किशोर को एंबुलेंस के जरिए गांधी मैदान से ले जाया गया है. इस दौरान धरनास्थल पर खूब बवाल देखने को मिला.
पुलिस ने प्रशांत किशोर को जबरन उठाया: प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे. पिछले 5 दिनों से प्रशांत बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर थे. आधी रात के बाद करीब 4 बजे सुबह प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के लिए पटना पुलिस की टीम गांधी मैदान पहुंची और उनको जबरन अपने साथ ले गई. लगभग 10 थानों की पुलिस गांधी मैदान पहुंची थी.
प्रशांत किशोर को पुलिस ने मारा थप्पड़?: पटना में कड़ाके की ठंड के बीच प्रशांत किशोर लगातार बीएपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खुले आकाश के नीचे अनशन पर डटे थे. प्रशांत किशोर को पुलिस की टीम जब अपने साथ ले जाने के लिए आई तो समर्थकों ने विरोध किया. समर्थकों का कहना है कि इस दौरान पुलिस के एक अधिकारी ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ भी मारा है. प्रशांत किशोर को एंबुलेंस में बिठाकर गांधी मैदान से ले जाया गया.