जहानाबाद -जिले में लगातार हो रही वर्षा से जिवन अस्त व्यस्त हो सा गया है।हो रही लगातार बारिश से आहर पोखर पानी से भर चुका है। परिणाम स्वरूप छोटे छोटे बच्चे के साथ घटना घटने की संभावना बन जाता है।
इसी कड़ी में जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के पि॑जौर टोला बेलदारी बिगहा मे शौच करने गया बच्चे को आहर में डूबने से मौत हो जाने की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पि॑जौर टोला बेलदारी बिगहा निवासी च॑दन कुमार सुबह-सुबह शौच करने हेतु गांव से पुरब आहर गया था,जो शौच के उपरांत पैर फिसलने से पानी से भरा गड्ढा में चला गया। वही साथ में रहें दो बच्चों ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी,तो ग्रामीण दौड़े और बच्चे को पानी से निकाला। तथा सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वही परिजनों में चित्कार मच गया है, तथा सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।