नव वर्ष के अहले सुबह संतोष श्रीवास्तव नेतृत्व में पत्रकारो कि टोली ने वृद्धाश्रम में रह -रहे लोगो का लिया हाल -चाल

जहानाबाद में परिवार व समाज की शान हैं बुजुर्ग ।” जीवन में वृद्धों की सेवा को ईश्वर की पूजा के समतुल्य माना गया हैं. जो इंसान अपने वृद्ध माता पिता को भगवान मानकर उनका सम्मान करते है उन्हें कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता उनके अकेलेपन तथा अस्वस्थता की स्थिति में हम उनकी सेवा करे यही सुरक्षा का भाव उनके जीवन को सुकून देता हैं।।

लेकिन जो लोग वृद्धाश्रम में रहते हैं उन्हें सुविधा तो मिलती है, लेकिन अपने पुत्र पुत्रीयो द्दारा त्याग का दर्द हमेशा कचोटता है।।

और इस दर्द को कम करने के लिए जहानाबाद के वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के साथ नया साल मनाया गया इस अवसर पर बुजुर्गों को भोजन कराया गया एवं उनके आंख कान एवं शरीर की जांच की गयी इस

अवसर पर जहानाबाद अरवल मोड़ पर स्थित बॉम्बे बाजार के सौजन्य से बुजुर्गों को रोज़ाना इस्तेमाल के लिए किट प्रदान किया गया वहीं माता -पिता वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण कल्याण समिति के सदस्य जिले के वरिष्ठ पत्रकार

संतोष श्रीवास्तव द्वारा सभी बुजुर्गों के बीच तिलकुट बाटें गए ।नए वर्ष के बहाने इन बुजुर्गों को कुछ खुशियां नसीब हुई इस मौके पर वृद्ध आश्रम के संचालक रेशमा ग्रामीण के कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने बताया के इन बुजुर्गों की सेवा कर मुझे असीम खुशी का एहसास होता है।।

कैसे कोई पुत्र पुत्री अपने मां पिता को इस हाल में छोड़ता है यह कहीं ना कहीं संस्कारहीन प्रवृत्ति के लोग ही इस तरह का काम करते हैं जो काफी अफसोस जनक है। वही इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव वह बॉम्बे

बाजार के मैनेजर मोहम्मद रिजवान ने सभी से अपील की के वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों की सेवा के लिए आगे आए इससे बड़ा पुण्य दुनिया में कोई नहीं हो सकता ।स सुबह के समय वृद्धाश्रम के अधीक्षक नीतुकुमारी ने बताय आज 10 महिला तथा आठ पुरूष उपस्थित है ।

जिस समय पत्रकारो कि टोली वृद्धाश्रम पहुंचा वहा कयर टेकर अरविंद कुमार तथा कुन्दन कुमार सभी को नास्ता कराते नजर आये ।

2025 के पहला दिन सभी को पुरी सब्जी तथा खीर (सेबई) खिलाया जा रहा था ।

जिला प्रशासन के द्वारा भेजे गये स्वास्थ्य विभाग का टीम सभी वृद्धों का स्वास्थ्य जांच के साथ चश्मा का जांच किया जा रहा था ।

आज पत्रकारो कि टोली में एसके मिर्जा , रितेश कुमार ,बरूण कुमार ,ऐहतेशाम , अफजल तथा बुलेट उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button