जहानाबाद राजद नेत्री पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस बयान से यह साबित होता है कि अमित शाह दलितों के साथ-साथ संविधान के भी विरोधी हैं। उन्हें इसके लिए सर्वाजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही साथ पद से भी इस्तीफा देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से भाजपा के लोगों की मानसिकता आम अवाम के बीच सामने आ रही है। चुनाव का समय दलित की बात कर वोट लेने वाले भाजपा इस बयान के माध्यम से अपनी असली चेहरा उजागर कर दी है। संजू कोहली ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव हमेशा से दलितों के साथ खड़े हैं। कभी भी लालू प्रसाद ऐसी सोच वाली भाजपा के साथ समझौता नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बयान सदन में दी गई है उसका चौतरफा विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में इस तरह के बयान को राष्ट्रीय जनता दल के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो सदन से लेकर सड़क तक ऐसे लोगों के विरोध में आंदोलन चलाया जाएगा।