रतनी – शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायणपुर के अ॑तर्गत ग्राम विशुनपुर में दो बच्चों की मौत तालाब में डूबकर हो गई।
बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर निवासी धर्मनाथ गिरी के दो पुत्र सुमीत कुमार उम्र करीब 09 वर्ष एवं असमीत कुमार उम्र करीब 06 वर्ष शौच करने के उपरांत तालाब मे पैर फिसलने से गड्ढे पानी में डूबने लगा।इसी बीच दोनों बच्चे की बड़ी बहन चमक रानी कुमारी उम्र करीब 12वर्ष की नजर डूबते हुए बच्चों पर पड़ा, तो शोर मचाते हुए स्वयं भी तालाब में कूद पड़ी। जिससे बच्ची भी पानी में डूबने लगी ।
वही तीनों बच्चे को डूबते देख ग्रामीण दौड़कर आये और तीनों को बाहर निकाला,पर॑तु काफी देर हो चुका था दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी, वही बच्ची सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वही मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों को पाई बिगहा निजी नर्सिंग होम में इलाज हेतु परिजनों द्वारा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर शकूराबाद थाना की पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने चाहा परंतु ग्रामीणों द्वारा तालाब को घेराबंदी करने की मांग खड़ा कर कुछ देर के लिए ह॑गामा करने लगा। वही घटना की खबर पाकर बी डी ओ घटना स्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस बीस हजार रुपए का चेक दिया। तत्पश्चात शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस जहानाबाद भेजा। वही मौके पर घटना स्थल पर स्थानीय मुखिया नवीन कुमार, समाजिक कार्यकर्ता नागे॑द्र यादव, जितेंद्र यादव ने भी सभी को समझा बुझाकर भीड़ को शा॑त किया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी स॑जय पा॑डेय ने बताया कि मृतक के परिजन को बीस बीस हजार रुपए का चेक सौंपा गया है।