जहानाबाद विधानसभा के सुरंगापुर भवानीचक पंचायत के भवानीचक ग्राम एवं पंडौल पंचायत के अईरा ग्राम में किया गया कंबल वितरण
जहानाबाद जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन केशव प्रिंस ने आज एक बार फिर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम आज जिले के दोनों स्थान पर आयोजित किया गया, जहां जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाई गई, प्रिंस ने बताया कि यह अभियान मानवता के सेवा के लिए समर्पित है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जहां भी लोगों को जरूरत होगी मेरी सहायता पहुंचेगी।
इस आयोजन में जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और जदयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा जदयू पंकज कुमार राकेश,जदयू नेता ब्रजेश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस तरह के कार्य प्रेरणादायक और अनुकरणीय हैं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, और सभी ने इस मानवीय पहल की प्रशंसा की। निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में जरूरतमंदों की मदद करना है और यह कार्यक्रम इसी भावना का हिस्सा है। यह कंबल वितरण कार्यक्रम ठंड से प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।