*नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में संध्याकाल होटल राज दरवार में हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन*
जहानाबाद जिले के 37 वीं स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर नागरिकों के संगठन नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में होटल राज दरवार में जहानाबाद महोत्सव का हुआ उद्घाटन। कार्यक्रम का उद्घाटन नागरिक विकास मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव , राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डा इन्दु कश्यप , दंत चिकित्सक डा रोहित राज , शिक्षाविद चन्द्रभूषण शर्मा , साहित्यकार सत्येंद्र पाठक , कवि गौतम परासर तथा वयोवृद्ध कवि राम विनय शर्मा “विनय” ने संयुक्त रुप से किया।
नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आज साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के जयन्ती , पार्श्व गायक स्व मो रफी के पुण्य तिथि तथा फिल्म अभिनेत्री मुमताज के जन्मदिन इनको याद किया गया ,साथ ही तीनों के नाम पर तीन लोगो को सम्मानित किया गया।आज जिन लोगों को सम्मानित किया उनमें
साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद सम्मान से जिले के लोकप्रिय साहित्यकार जिन्होंने दो दर्जन से अधिक पुस्तक लिखा है सत्येंद्र कुमार मिश्र , पार्श्व गायक मो रफी सम्मान से जिले के लोकप्रिय गायक सुरज कुमार
मिर्जा तथा फिल्मी अभिनेत्री मुमताज सम्मान जिले के नाट्यकर्मी सपना को दिया गया। इस अवसर पर कवि चितरंजन चैनपुरा ,डा रवि शंकर शर्मा , नाटककार विश्वजीत अलबेला , राजेन्द्र , डा रमेश शर्मा , डा अनिल कुमार, लोक गायिका जिला डा सुनैना कुमारी कवयित्री मानसी सिंह , गजल गायिका शब्दाक्षर के अध्यक्ष सावित्री सुमन , हास्य कवि महेश कुमार मधुकर , गायक एंव चित्रकार अजय विश्वकर्मा ,युवा कवि अमृतेश् कवि गौतम परासर,मगही विकास मंच के सचिव अरविन्द कुमार आजास सहित दो दर्जन कलाकार उपस्थित थे