जहानाबाद से दीपक शर्मा
महाविद्यालय के इतिहास विभाग एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य (डॉ0) अरुण कुमार रजक ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ0 अख़्तर रोमानी ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध की परिस्थितियों ने इस आंदोलन को जन्म दिया।
यह अंग्रेजों से भारतीयों के स्वतंत्र होने की आखिरी निर्णायक लड़ाई थी।
प्राचार्य प्रो0 ( डॉ0) अरुण कुमार रजक ने छात्रों से आज़ादी के आंदोलन के इतिहास से अवगत होने और शहीदों के बलिदान से सबक सीखने की नसीहत दी। कार्यक्रम को प्रो0 इंतेखाब आलम, प्रोफ़ेसर उमाशंकर सिंह, डॉ0 सुबोध कुमार झा, डॉ0 नर्वदेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया। आरती कुमारी, शशि कुमार और अंकित शर्मा ने प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ0 शशिधर गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, डॉ0 बब्लू कुमार और डॉ0 ज्योतिर्मय रहीं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ अधिकांश शिक्षक और कर्मचारी गण भी सम्मिलित हुए।