जहानाबाद से एक चौंकाने वाला मामला आया प्रकाश में।चार माह पूर्व धूमधाम से की थी बेटी की शादी, ससुराल वालों ने सुलाया मौत की नींद।

जहानाबाद – ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक पिता ने अपनी लाडली बेटी की चार माह पूर्व शादी किया था।तो वही जो मांग भरा,वो दहेज को लेकर जानी दुश्मन बन पत्नी को मौत की नींद सुला दी।
ताज़ा मामला जिले के घोषी थाना क्षेत्र से निकल कर बाहर आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी को बड़े ही धूमधाम से इसी वर्ष मार्च में शादी कर ससुराल बिदा किया था।आज वही पिता अपनी लाडली बेटी को चिता सजाने को विवस है।


बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम थलू बिगहा निवासी गुलशन यादव अपनी पुत्री निशी कुमारी की शादी घोषी थाना क्षेत्र के ही ग्राम साहोबिगहा निवासी महेश यादव के पुत्र गौरी शंकर कुमार के साथ मार्च 2024 में बड़े ही धूमधाम से अपनी औकात के मुताबिक दान देकर बिदा किया था।उसे क्या मालूम कि जिस बेटी को हंसते हुए बिदा किया था,उसे चार माह बाद मृत शरीर अपने घर लाएगा।


यहां यह बता दें कि महेश यादव अपने पुत्र एवं परिवार के साथ महाराष्ट्र में प्राइवेट जॉब करता था। वही शादी के उपरांत बहु को भी महाराष्ट्र लेकर चला गया।


वही मृतक के पिता ने बताया कि शादी के उपरांत ही मेरी पुत्री को लेकर उसके ससुराल वाले महाराष्ट्र लेकर चला गया।पर॑तु वहां जाने के बाद मेरी पुत्री को बराबर प्रताड़ित किया करता था, और सोने की चैन एवं अंगूठी की मांग हमेशा किया करता था।और अ॑त में मेरी पुत्री को मौत की नींद सुला,शव को गायब करने का प्रयास करने लगा।इस बात की जानकारी मिलते ही मकान मालिक तत्काल पुलिस को सूचना दी, सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर, मुझे सुचित किया।

वही घटना की जानकारी मिलते ही हमलोग महाराष्ट्र गए,और शव को लेकर अपने गांव आज पहुंचा। वही शव को आते ही घर में कोहराम मच गया, परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले ने दहेज को लेकर मेरी पुत्री को जान मार दिया गया। जबकि अपनी औकात के मुताबिक दान दहेज देकर अपनी पुत्री की शादी धूमधाम से किया था।और अब अर्थी सजाने को विवस होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button