जहानाबाद। शहर के रामकृष्ण परमहंस विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा रविवार को प्रश्न पत्र बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया।सकी
हंगामे की सूचना मिलने पर डीएम अलंकृता पांडे व एसपी अरविंद प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे। परीक्षार्थियों को समझाकर परीक्षा प्रारंभ कराया गया। परीक्षार्थियों का आरोप था कि 12 बजे से परीक्षा प्रारंभ होनी थी। लेकिन 20 मिनट बाद भी परीक्षा प्रारंभ नहीं हो सकी।
हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि जिस प्रश्न पत्र के पैकेट को हम लोगों के सामने फाड़ा गया उसे फिर वापस कर दूसरा प्रश्न पत्र दिया जाने लगा। जिससे प्रश्न पत्र बदलने का मामला प्रतीत होता है। परीक्षार्थी आरोप लगा रहे थे कि पहले तो देर से परीक्षा शुरू हुई, वहीं प्रश्न पत्र भी बदल दिया गया।
मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने परीक्षार्थियों को समझाया कि किसी भी तरह की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी। पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा होगी। वरीय अधिकारियों के समझाने पर परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए तैयार हुए और केंद्र पर लगभग दो घंटे विलंब से परीक्षा प्रारंभ हुई।