रोगियों की बढ़ी परेशानी।
जहानाबाद -जिले के सदर अस्पताल की स्थिति में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है।डाॅक्टरो की मनमानी चरम सीमा पर पहुंच गया है।
यहां हम आपको जानकारी देते हुए बताना रहा हूं सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड की जहां प्रत्येक शिफ्ट में दो डाॅक्टरो की डियूटी रहती है, फिर भी इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को डाॅक्टर के अभाव में घ॑टो इ॑तजार करना पड़ता है।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाॅक्टर की अपनी मर्जी चलती है, मरीजों की चिंता नहीं रहती है। वहीं जब मिडिया अचानक इमरजेंसी वार्ड में पहू॑चा तो देखा कि मरीज इलाज हेतु डाॅक्टर का इ॑तजार कर रहे हैं।पुछने पर मरीजों का कहना है कि हमलोग करीब एक घंटे से बैठे हैं लेकिन डॉक्टर साहब नहीं है। वहीं जब इस सम्बन्ध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो किसी ने सार्थक जबाब नहीं दे सका।
जबकि जिला पदाधिकारी सदर अस्पताल का कई बार निरिक्षण कर डिप्युटी में लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों को शख्त हिदायत भी दी गई है। फिर भी सदर अस्पताल का सुधार नहीं हो रहा है।