मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने को चिन्हित जगहों पर बाहर कराने को डाॅक्टर द्वारा दिया जाता है आदेश।
जहानाबाद -जिले के सदर अस्पताल का एक बहुत बड़ा मामला प्रकाश में आया है।
जिले के मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार अचानक निरिक्षण करने सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंच गए। जहां अस्पताल में चल रहा डाॅक्टरो की मनमानी सुनकर काफी बिचलित हो गए।
वही निरीक्षण के क्रम में मरीजों के परिजनों द्वारा सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मनमानी का पोल खोलते हुए कहा कि, यहां के डाॅक्टर द्वारा अस्पताल से बाहर अल्ट्रासाउंड किसी चिन्हित जगहों पर कराने का आदेश दिया जाता है। परिजनों ने शिकायत में कहा कि यदि डॉक्टर द्वारा चिन्हित जगहों से अल्ट्रासाउंड न कराने पर उसे वापस कर दिया जाता है,और कहां जाता है कि मैं जहां कहता हूं, वही से कराकर लाईए।
वही विधायक सतीश कुमार ने और कई अन्य खामियां भी देख भड़क गए,और उन्होंने जिला पदाधिकारी से सम्पर्क कर सदर अस्पताल में चल रहा गड़बड़ियों से सम्बंधित मामले पर शिकायत करने की बात कही। वही उन्होंने स्वास्थ्य म॑त्री से मिलकर जल्द ही सदर अस्पताल जहानाबाद की गड़बड़ी के मामले में बात कर कारवाई करने की बात कही।