जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में स्थित डायलिसिस सेंटर की बदहाल स्थिति ने मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है। हर रविवार को यह सेंटर बंद रहता है, और प्रबंधन इसे मशीनों की सफाई का कारण बताता है। हालांकि, जब मौके पर जाकर जांच की गई, तो न तो मशीनों की सफाई होती दिखी और न ही डायलिसिस सेंटर खुला मिला। डायलिसिस सेंटर के मैनेजर ने बताया कि रविवार को मशीनों की सफाई के कारण डायलिसिस सेवाएं बंद रहती हैं।
जब उनसे पूछा गया कि मरीजों को रविवार का समय देकर क्यों लौटाया जाता है, तो उन्होंने कहा कि सेंटर में बेड की कमी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस समस्या को लेकर सिविल सर्जन और अन्य आला अधिकारियों को पत्र भेजा गया है, लेकिन जब उनसे पत्र की कॉपी मांगी गई, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। डायलिसिस के लिए आए मरीजों को हर रविवार को सेंटर बंद रहने के कारण
वापस लौटना पड़ता है। मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि डायलिसिस सेंटर होते हुए भी उन्हें सुविधा नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन सुविधाओं का अभाव उनके लिए बड़ी समस्या बन गया है।
यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है। मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के सरकार काफी सारी योजना एवं सुविधा दे रही है पर मैं मरीजों तक यह सुविधा नहीं पहुंच पा रही है।