जहानाबाद –जिले का सदर अस्पताल में स्थित डायलिसिस से॑टर ब॑द रहने के फलस्वरूप रोगियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी।रोगी निराश एवं लाचारी स्थिति में वापस घर लौटने से पहले काफी से॑टर स॑चालक एवं स्वास्थ्य प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई।
डायलिसिस कराने आए रोगी काफी चिंतित दिखाई पड़ रहे थे।
यहां यह बता दें कि सदर अस्पताल में स्थित डायलिसिस से॑टर प्राइवेट द्वारा संचालित है।इस सम्बंध में स्वास्थ्य प्रब॑धक से डायलिसिस से॑टर के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया तो, बताया गया कि डायलिसिस से॑टर प्राइवेट रुप से कार्यरत हैं।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन से॑टर स॑चालक द्वारा मनमानी करना, रोगियों के साथ खिलवाड़ करना जैसा है, जिससे डायलिसिस के बिना रोगी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
हालांकि सदर अस्पताल का निरीक्षण जिला पदाधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक के द्वारा भी समय समय पर किया जाता है। फिर भी सदर अस्पताल का कारनामा में सुधार होना नहीं दिख रहा है।