जहानाबाद सदर अस्पताल इमरजेंसी में डॉक्टर रहे गायब। एक बच्चे का इलाज के अभाव के कारण मौत परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

जहानाबाद में सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश,

जहानाबाद सदर अस्पताल में आज एक बच्चे का इलाज के अभाव के कारण मौत हो गई परियों ने लगाया डॉक्टर पर आप बताया कि सुबह से इमरजेंसी में कोई भी डाक्टर उपस्थित नहीं थे दर-दर भटक रहे थे डॉक्टर के लिए परिजन पर कोई डॉक्टर नहीं मिले जिसके कारण इलाज न मिलने के कारण बच्चों की हो गई मौत। ।

बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन का आरोप है कि डॉक्टर हॉस्पिटल में मौजूद ही नहीं थे, जिस कारण ये घटना हुई है। सिविल सर्जन ने मामले में जांच के आदेश दिए है।

मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के कुमडीह निवासी मनीष कुमार का बेटा ऋषिकेश कुमार के रूप में हुई है। मृतक के चाचा कुणाल कुमार ने बताया कि बच्चे के पेट में दर्द हो रहा था, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया था कई घंटे तक भटकते रहे। लेकिन, कोई डॉक्टर के नहीं रहने के कारण बच्चा की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button