जहानाबाद जिले में पदस्थापित 46 पुलिसकर्मी को प्रमोशन मिला है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारी के साथ ग्राम कंपलेक्स भवन में बैठक के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से 37 पीटीसी को एसआई प्रमोशन दिया गया है। 6 एसआई को सब इंस्पेक्टर में प्रमोशन दिया गया है और तीन हवलदार को ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर बनाया गया है। इन सभी लोगों को अपने कर्तव्यों का निर्वाह सही ढंग से करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भी प्रोमोशन मिली है, उनको शुभकामना है। सही ढंग से अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें। पुलिस विभाग लगातार हाईटेक होते जा रहा है। पहले घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने में कई घंटे लग जाते थे, लेकिन सरकार के 112 नंबर की व्यवस्था करने से पुलिस घटनास्थल पर 10 मिनट में पहुंच रही है।
उन्होंने बताया कि पदाधिकारी के प्रमोशन से पुलिस विभाग के कार्य में काफी सहूलियत मिलेगी। किसी भी पदाधिकारी को वार्ड और पंचायत में प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। पहले पदाधिकारी कम रहने के कारण ऐसा नहीं हो पता था, लेकिन अब ऐसा किया जाएगा।
एसआई ने कहा कि दूर दराज इलाके में भी पुलिस मौजूद रहती है। पुलिस मुख्यालय लगातार जनता की सुरक्षा के प्रति सजग है। इसी का परिणाम है कि आज बड़ी संख्या में लोगों को प्रोमोशन दिया गया है। इससे केस का निष्पादन जल्द से जल्द हो सकेगा। जो कई महीनों तक केस डायरी पेंडिंग रहता था, उसे समय पर कोर्ट को भी उपलब्ध कराया जाएगा।