जहानाबाद के सब्जी मंडी स्थित एक बर्तन की दुकान में रात करीब 3:00 बजे भीषण आग लग गई। इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
दुकान के मालिक रामजी ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने दी। आग लगने से उनकी पूरी जिंदगी की जमा-पूंजी खाक हो गई। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में मुख्य रूप से फाइबर के बर्तन बिकते थे, जो आग में पूरी तरह जलकर राख हो गए।
रामजी ने यह भी कहा कि यह जांच का विषय है कि आग कैसे लगी। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द जांच कराने की मांग की है। इस हादसे ने दुकान मालिक को सड़क पर ला दिया है, और अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।