नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
जहानाबाद में नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में स्वतंत्रता सेनानी तथा सहकारिता आंदोलन के जनक स्व बालेश्वर सिह ,शायर तथा स्वतंत्रता सेनानी लतीफ समसी काकवी तथा युवा पत्रकार स्व धर्मेंद्र कुमार को याद किया गया ।
को - आँपरेटिव बैंक परिसर में स्थित उनके मुर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया । उसके बाद जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में कवियों ने निर्गुण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम कि शुरूआत विश्वजीत अलबेला ने अपने निर्गुण से किया ।
इसके अलावे शायर सुधाकर राजेंद्र कवयित्री मानसी सिंह शोधार्थी मगध विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग , रक्त वीर कवयित्री ममताज प्रिया , शिक्षिका रूबी कुमारी ने अपनी प्रस्तुती दिया ।इन लोगो ने विवेकानंद जी के जयन्ती के अवसर पर भी कविता प्रस्तुत किया । इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष एस के सुनील ने किया । जबकि संचालन जिले के वरिष्ठ पत्रकार तथा नागरिक विकास मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर पर वक्ताओ ने सभी के जीवन से के प्रेरक प्रसंग को सुनाया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहकारिता नेता नगीना यादव , स्व वालेश्वर सिंह के पुत्र नवल किशोर शर्मा , पुत्रवधु सहकारिता नेता पूर्व निदेशक बिस्कोमान उर्मिला देवी , को - आँपरेटिव बैंक के निदेशक अरूण कुमार , पटना के प्रमुख शिक्षाविद (अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक) संजय कुमार , शिक्षाविद राज किशोर शर्मा , जहानाबाद के पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, जिले प्रमुख क्रांतिकारी नेता तारिक फतह , समाजिक कार्यकर्ता मार्कण्डेय कुमार आजाद , बीएसएफ के कमांडेंट अन्तर्यामी कुमार, जहानाबाद के पूर्व अंचलाधिकारी संजय कुमार अम्बष्ट, पत्रकार अश्वनी कुमार,पत्रकार राहुल समीरा , पत्रकार अजीत कुमार , पत्रकार ,बरूण कुमार, एहतेशाम , दीपक कुमार , दिनेश जी विक्रमादिय कुमार, कृष्ण मुरारी जी , मुकर्म जी,
, जदयू नेता निरंजन कशव प्रिंस भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार , अमरनाथ कुमार , अधिवक्ता राजेश कुमार ,
बाल्मीकि शर्मा , विरेन्द्र बाबु बेरथु सहीत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे । सभी लोगो ने माल्यार्पण के साथ दो मिनट के मौन रखकर जहानाबाद के तीनो महान विभूति को श्रद्धांजलि दिया । साथ ही इस अवसर पर चुडा – दही का आंनद लिया ।