जहानाबाद युवाओं में जोश और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय गांधी मैदान में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जन सुराज के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन जन सुराजी अक्षय आनंद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना को ध्यान में रख अपना दमखम दिखाने का अनुरोध किया।
अक्षय आनंद ने यह भी कहा कि आने वाले समय में जन सुराज पंचायत स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। इस मौके पर अभिषेक कुमार, ओम, वॉली बॉल के पूर्व खिलाड़ी शैलेश कुमार, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कप्तान(वॉलीबॉल) प्रियरंजन कुमार उर्फ सिक्कू, लवकुश शर्मा उर्फ नेताजी, चंचल बाबा, कुंदन क्रांतिकारी, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
उद्घाटन मैच फाइटर टीम एस एस कॉलेज धनगामा और युवा क्लब देहुनी घोसी के बीच खेला गया। तीन सेटों के मैच में देहुनी की टीम लगातार दो सेट जीतकर विजयी हुई। दूसरे मैच में चांड ने निजामुद्दीनपुर को, तीसरे मैच में स्वामी सहजानंद स्पोर्टिंग क्लब गांधी मैदान, जहानाबाद में मीरा बिगहा, घोसी को, चौथे मैच में चरुई ने सावन बिगहा की टीम को और पांचवें मैच में भाने बिगहा, मखदुमपुर की टीम ने भेलावर की टीम को पराजित कर दिया।
पहला सेमी फाइनल चरुई और चांड के बीच खेला गया जिसमें चरुई की टीम ने जीत हासिल की।दूसरे सेमीफाइनल में स्वामी सहजानंद स्पोर्टिंग क्लब ने भाने बिगहा, मखदुमपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में स्वामी सहजानंद स्पोर्टिंग क्लब गांधी मैदान, जहानाबाद और चरुई के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। दोनो टीम के खिलाड़ी एक एक प्वाइंट के जी जान लगाते रहे।
स्वामी सहजानंद स्पोर्टिंग क्लब ने चरूई टीम को लगातार सेटों में 28-26, 25-17, 25-17 पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। अक्षय आनंद ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।