जहानाबाद – जिले में हों रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस काफी सतर्क एवं चौकन्ना है।
इसी कड़ी में पटना गया रोड एन एच 83 पर कनौदी के पास वाहन चेकिंग के क्रम में टेम्पो को तलाशी के दौरान, टेम्पो में सवार, यात्री के बैंग से देशी पिस्टल बरामद होने पर तत्काल सवारी एवं चालक को हिरासत में ले लिया गया।
बताया जाता है कि कड़ौना थाना की पुलिस द्वारा एन एच 83 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी दरम्यान जहानाबाद से पटना की ओर जा रही एक टेम्पो को पुलिस द्वारा चेक करने हेतु रुकवाया, ज्योंहि टेम्पो रुका तो उसपर सवार चार मे दो भाग खड़ा हुआ, पुलिस को शक होने पर दो युवक जो टेम्पो में सवार थे उनलोगो को बैंग की तलाशी के दौरान,बैग से एक देशी कट्टा बरामदगी हुई। फलस्वरूप पुलिस ने टेम्पो चालक सहित दो सवारी को गिरफ्त में लेकर थाना लाया।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि टेम्पो में सवार चार लोग थे, जिसमें पुलिस को देख दो भागने में सफल रहे, वही चालक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। वही उन्होंने बताया कि चालक जहानाबाद राजा बाजार के निर॑जन कुमार है, तथा एक परसबिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर निवासी आर्यन राज तथा मुकेश कुमार जहानाबाद रामानंद नगर निवासी हैं। तीनों को न्यायीक हिरासत में भेजा गया है।
वही टेम्पो चालक की पत्नी ने बताई कि मेरे पति बेकसूर हैं,जो प्रतिदिन जहानाबाद स्टेशन से टेम्पो चलाने का काम करते हैं। वही उन्होंने बताई कि जहानाबाद स्टेशन से चार युवक पटना जाने के लिए रिजर्व किया था, उन्हें क्या पता कि सवारी बैंग में क्या लिए हुए हैं।