जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद जिले के मलहचक मोड़ स्थित एक निजी कार्यालय में एक युवती के साथ तीन चार युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी करने तथा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद के मलहचक मोड़ के पास एक निजी कार्यालय में, मलहचक निवासी युवती अपने कार्यालय का साफ सफाई कर रही थी, कि अचानक चार युवक कार्यालय में घुस आया,और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा, बिरोध करने पर युवकों ने युवती के साथ मारपीट करने लगा। युवती द्वारा शोर मचाने पर जब लोग दौड़कर आये तो चारों युवक युवती को धमकी देते भाग खड़ा हुआ। वही युवती ने आपबीती सुनाई और
नगर थाना में चारो युवक क्रमशः बिक्रम कुमार , नितीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार तथा जितेंद्र कुमार ग्राम नईमा निवासी के बिरुध छेड़खानी तथा मारपीट का प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब देखना है पुलिस द्वारा उस युवती को न्याय दिलाने में कितना कामयाब होता है।