सुशासन की सरकार में भी जिला पदाधिकारी का ये है हाल।
जहानाबाद -जिले का जब जिलाधिकारी का सरकारी नंबर का इनकमिंग कॉल बंद है, तो फिर क्या होगा। जबकि मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम का कल ही जहानाबाद में आगवन है , कहा जाता है कि जिसके कंधे पर जिले के 17 लाख से अधिक आबादी के विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, उनको यह पता नहीं है कि उनके सरकारी मोबाइल में रिचार्ज खत्म हो गया है ,और उसे रिचार्ज भी कराना है। यह वाक्या तब पता चला जब पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी के कॉल किया गया बात करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल ने बताया कि इस नंबर पर इनकमिंग काल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह एक बड़ा सवाल है कि इतने बड़े अधिकारी के सरकारी मोबाइल पर रिचार्ज कराने के अभाव में बातचीत नहीं हो रही है