जहानाबाद में भारत बंद’ दौरान हिरासत में लिए गए 5 प्रदर्शनकारी

जहानाबाद में भारत बंद को लेकर उग्र प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जहानाबाद में पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. बुधवार (21 अगस्त) को भारत बंद को लेकर जहानाबाद शहर में जाम लगाया गया था. इसके बाद पुलिस ने जाम को किसी तरह हटवाया है. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी में नोकझोंक भी हुई.

दरअसल, प्रदर्शनकारी जहानाबाद में भारत बंद को लेकर सुबह से ही सड़क पर उतरने लगे थे. इसका असर भी देखने को मिला. सुबह से ही बंद समर्थकों ने जहानाबाद के उंटा मोड़ को जाम कर दिया था. जाम के कारण पटना-गया एनएच-83 पर आवागमन कुछ घंटे के लिए बाधित हो गया. वहीं सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को इस प्रदर्शन के दौरान परेशानी हुई. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button