जहानाबाद में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा भूले मंत्री पद की गरिमा D M , SP को बताया देश की राजा

जहानाबाद के काको प्रखंड के हाजीपुर गांव में ‌ ‌ बिहार सरकार मंत्री अपनी मंत्री पद की गरिमा को भूलकर आईएएस और आईपीएस अधिकारी को गुणगान में लग गए हैं. सूबे के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा शुक्रवार
को जहानाबाद में मंच पर डीएम एसपी के सामने इतने भाव विभोर हो गए कि डीएम एसपी को मंत्री से ऊपर की चीज बता दिया. मंत्री ने अपने आप को बिहार का राजा और आईएएस और आईपीएस को देश का राजा बताया. उनके भाषण से वहां मौजूद डीएम अलंकृता पांडे और एसपी अरविंद प्रताप सिंह भी असहज दिख रहे थे, लेकिन वे करे भी तो क्या करें.

हाजीपुर गांव में मध्य निषेध विभाग ने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. इसी बीच मंच से मंत्री रत्नेश सदा ने आईपीएस का गुणगान करते-करते इतना तक कह दिया कि “हम मंत्री हैं. हमको लोग सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद और बिहार में जानता है. लेकिन आईपीएस को तो पूरा देश जानता है, पूरा देश उनकी पूजा करता है. हम बिहार के राजा हैं और आईएएस और आईपीएस पूरे देश के”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button