जहानाबाद में उधोगपति एल्केम लैबोरिटीज के सतिश शर्मा के सौजन्य से उपलब्ध पूज्य बापू के मुर्ति का अनावरण जहानाबाद के जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने किया
इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने पुज्य वापू तथा जय जवान -जय किसान के नारा देने वाले देश के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए, माल्यार्पण किया गया बाल विद्या मंदिर प्रशासक अक्षय कुमार के निर्देशन में बच्चो ने कई बापू के प्रिय भजन का प्रस्तुति किया।
इस अवसर पर डीएम ,एसपी के अलावे धोषी विधायक रामबली सिंह यादव,जहानाबाद विधायक सुदय यादव , अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार , माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा , हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह ,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा , समाजिक सेवी संतोष श्रीवास्तव,जद यू नेता प्रिंस कुमार, जद यू नेता काको के पूर्व प्रमुख रितेश कुमार,राजद नेता कमलेश सिंह यादव , निर्वाचन आईकॉन अमित कुमार उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन एल्कैम लैबोरिटीज के समन्वयक पंकज कुमार ने किया