जहानाबाद में प्रशांत किशोर के गिरफ्तारी के खिलाफ में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का किया पुतला दहन, कहा नाकाम और तानाशाह हो चुकी है नीतीश सरकार

जहानाबाद में बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक एवं बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर अत्याचार का मामला अब लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। लगातार कई जगह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में जहानाबाद में भी आज जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के खिलाफ में नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान बिहार सरकार के खिलाफ आगे भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

इस दौरान आंदोलनकारी ने बताया है कि जिस तरीके से बीपीएससी छात्रों एवं प्रशांत किशोर पर पुलिस के द्वारा थप्पड़ मारा गया है यह सरकार तानाशाह की सरकार है। उन्होंने कहा कि कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार है। लेकिन आज यह सरकार बिल्कुल नाकाम एवं

तानाशाह हो चुकी है। लगातार छात्रों पर अत्याचार कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब छात्र के हित की लड़ाई प्रशांत किशोर करते हैं तब पुलिस प्रशांत किशोर के साथ पुलिस द्वारा थप्पड़ मर जाता है उनपर कार्यकर्ता पर भी पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज की जाती है।

उन्होंने बताया है कि सरकार पूरी तरह से इस मामले में विफल साबित हो रही है। हाल के दिनों में बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक हुआ और जब छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की तो सरकार के द्वारा छात्रों पर अत्याचार किए गए। इसमें छात्रों ने अपनी जान भी कुर्बान की। आज के आंदोलन के माध्यम से हम लोग मृतक छात्र के लिए मुआवजा तथा बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों के समर्थन मे अब राजनीतिक दल और अन्य लोग के समर्थन में सड़कों पर नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में आज जहानाबाद में जन सुराज की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान जन सुराज सें जुड़े छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या मे हिस्सा लिया। यदि छात्रों की मांग पूरी नहीं हो सकी तो वर्ष 2025 के चुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगत ने के लिए तैयार रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button