जहानाबाद में पचास हजार रुपए का ईनामी अपराधी गिरफ्तार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कई का॑डो में चल रहा था फरार

जहानाबाद –जिले में एस टी एफ की टीम एवं परसबिगहा थाना की पुलिस स॑युक्त रुप से पचास हजार रुपए का ईनामी खु॑खार अपराधी को पकड़ने में सफल रहा।
इस बात की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के भेलावर ओ पी क्षेत्र के ग्राम कनक बिगहा निवासी सुदामा यादव उर्फ छोटू, जिसके बिरुध परसबिगहा थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट से सम्बंधित दो मामले एवं भेलावर ओ पी में हत्या,अपहरण एवं पोक्सो एक्ट के दो मामले दर्ज हैं।

वही उन्होंने बताया वर्ष 2022 से ही सुदामा यादव फरार चल रहा था। जिसके कारण इसपर सरकार द्वारा पचास हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था।

वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि करीब एक साल से दुसरे राज्य में रह रहा था। जिसे तकनीकी अनुसंधान से पता लगाया जा रहा था, जानकारी मिली कि वो घर आ रहा है, जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क थी एवं एस टी एफ तथा परसबिगहा थाना की पुलिस ने घर जाने के क्रम में ही रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया । जिसे पुछताछ के उपरांत न्यायालय भेजा जा रहा है।वही प्रेस वार्ता के दौरान परसबिगहा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button