जहानाबाद -जल संसाधन मंत्रालय ,भारत सरकार एवं नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में , 4 नवंबर 2024 को ,जिला में नमामि गंगे अंतर्गत “गंगा उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर 4 नवंबर के प्रातः 8:00 बजे, हॉस्पिटल मोड़ स्थित दरधा नदी के तट पर स्वच्छता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके पश्चात 11:00 बजे ,जहानाबाद के उच्च विद्यालय, अमैन के खेल के मैदान में बालको एवं बालिकाओं के रग्बी प्रतियोगिता का भी आयोजन, इस अवसर पर होगा।
कल गांधी स्मारक इंटर विद्यालय ,जहानाबाद में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला ,वाद विवाद एवं संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताई कि कल पूरे दिन आयोजित होने वाले “गंगा उत्सव “के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन के द्वारा संध्या के पहर में संगम घाट, नगर परिषद ,जहानाबाद में दीपोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है।
जिला प्रशासन के तरफ से आयोजित “गंगा उत्सव “में आप सभी जिला वासियों से अनुरोध एवं अपील है कि बड़ी संख्या में शामिल हो एवं गंगा एवं अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, सुंदर रखने के दृढ़ संकल्प को दोहराने एवं उसे पूरा करने में प्रशासन के सहयोगी बने।