जहानाबाद में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले के बालिकाओं का रहा दबदबा।

जहानाबाद- जिले में बिगत 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चल रही राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया।जिसकी घोषणा जिला अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने बिजेता रहे टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए किया।


उन्होंने उपस्थित बिहार राज्य के 14 जिलो से आएं प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ,जो भी प्रतिभागी खेल में असफल रहे, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें अपनी खेल के प्रति और मेहनत करने की आवश्यकता है,ताकी अगली प्रतियोगिता में सफल होने में कामयाब रहे।


वही अनुमंडल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी ने काफी मेहनत एवं लगन से खेल का प्रदर्शन किया ,आप सभी को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।


वही अंडर 17 एवं अंडर 19 में रहे जहानाबाद के खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रसस्त्रीपत्र देकर सम्मानित किया। तथा पटना की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे, जिन्हें भी प्रसस्त्रीपत्र तथा ट्राफी प्रदान किया गया।
यहां बता दें कि राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का मेजबानी प्रथम बार जहानाबाद कर रहा था, जहां 14 जिले के अंडर 17 एवं अंडर 19 बर्ग के बालिकाओं ने अपने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें जहानाबाद दोनों बर्ग में प्रथम स्थान तथा पटना द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button