जहानाबाद में जहरीली शराब पीने से दो की हालत बिगड़ी,सदर अस्पताल में किया गया उपचार।

जहानाबाद –जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां डॉक्टर द्वारा जहरीले शराब पीने की बात कही जा रही है, वही उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा शराब न पीने की बात कह रही है।खबर बड़ी ही उटपटांग है, जहां डॉक्टरों की बात को भी उत्पाद विभाग मामने को तैयार नहीं है।


बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की शाम नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बभना के पास सड़क पर दो आदमी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था, जिसे सड़क से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज प्रारंभ कर दिया गया।


इलाज कर रहे डॉक्टर ए के न॑दा ने बताया कि दोनों बेहोश आदमी जहरीली शराब पी ली है, जिससे दोनों को होश नहीं आ रहा है, फिर भी इलाज जारी है, सुधार न होने पर पी एम सी एच रेफर करने पर विचार किया जाएगा।पर॑तु दोनों बेहोश आदमी होश में आते ही अस्पताल से फरार हो गया।


वही उत्पाद विभाग से जब जहरीली शराब के बारे में जानकारी पुछी गई, तो उत्पाद विभाग की पुलिस ने जहरीली शराब को शिरे से खारिज कर दिया। वही नहीं डाॅक्टर द्वारा दिया गया ब्यान को भी गलत करार दे दिया। उन्होंने बताया कि डाॅक्टर ने गलती से जहरीले शब्द का प्रयोग किया है। हालांकि पुलिस ने एक की पहचान पि॑टु चौधरी के रुप में बताया है, लेकिन दुसरा का नाम बताने में असर्मथता जाहिर किया।


वही इस बात की खबर लगते ही पटना से जांच टीम जहानाबाद पहुंच मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि जहानाबाद जिले में खुलेयाम धड़ल्ले से शराब बनाने तथा बेची जा रही है। जिसपर उत्पाद विभाग केवल खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button