जहानाबाद:- जदयू के युवा नेता निरंजन केशव प्रिंस ने आज वार्ड नंबर 27 में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस नेक कार्य के माध्यम से उन्होंने ठंड के इस कठिन समय में गरीब और वंचित परिवारों को सहायता प्रदान की।
इस मौके पर निरंजन केशव प्रिंस ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना है। ठंड के इस मौसम में कई लोग बिना पर्याप्त साधनों के कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में हमारी छोटी-सी मदद उन्हें राहत पहुंचाने में कारगर साबित हो सकती है।”
कंबल वितरण के दौरान मोहल्ले के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस आयोजन को लेकर लोगों ने निरंजन केशव प्रिंस की सराहना की और उनके प्रयासों को एक आदर्श पहल बताया।
इस अवसर पर जदयू नेता अरमान अहमद उर्फ गुड्डू जी भी मौजूद रहे और उन्होंने इस सामाजिक कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के जनहितकारी कार्य समाज में जरूरतमंदों को राहत देने और एकजुटता बढ़ाने काउदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
इस कार्यक्रम में जदयू के संजय कुमार स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। निरंजन केशव प्रिंस ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इसी तरह से जरूरतमंदों के लिए समाज सेवा के कार्य जारी रहेंगे।